ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि इस कानून से घुसपैठियों की नींद उड़ी हुई है। इसका दुष्प्रचार करने वाले समाज व देश विरोधी तत्वों का आर्य समाज डटकर मुकाबला करेगा। इस कानून से राष्ट्र की एकता और अखंडता को बल मिलेगा। इससे भारत के किसी भी नागरिक का किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। विपक्षी दलों द्वारा वर्ग विशेष के लोगों को भ्रमित करके उनके अंदर डर पैदा करने का जो घटिया प्रयास किया जा रहा है वह काफी निदनीय है। आचार्य आदित्य नारायण गिरि ने कहा कि आर्य समाज संस्था सदैव आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्य करती रहेगी। राजनीतिक स्वार्थ के चलते कुछ अराजक तत्वों द्वारा देश की एकता व अखंडता तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे आर्य समाज कभी सफल नहीं होने देगा। यह समाज की एकता व भाईचारे के लिए सदैव सक्रिय भूमिका निभाता रहा है।
बुद्धि शुद्धि यज्ञ सीएए के समर्थन में किया