पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा ने सोमवार को सोनहा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा ने सोमवार को सोनहा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने मालखाने के निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों पर हेड मोहर्रिर मनोज श्रीवास्तव, मुंशी श्रवण कुमार व प्रभारी निरीक्षक थाना सोनहा पंकज कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश दिए। थाना सोनहा कांस्टेबल द्वारा सलामी गारद की ओर से एसपी को सलामी दी गई, निरीक्षण में रजिस्टर व शस्त्रों के सही रखरखाव न होने पर नाराज दिखे,उन्होंने हेड मुहर्रिर मनोज से ईसांस रायफल खोलने को कहा लेकिन वे नही खोल पाए। ऐसे में उपनिरीक्षक रामा प्रसाद यादव ने ईंसास रायफल को खोलकर दिखाया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय,हवालात,बैरक,रसोई घर,मुकदमे से सम्बधित वाहन,ग्राम रजिस्टर,वीट रजिस्टर,अपराध रजिस्टर,सहित सीसीटीएनएस कक्ष के आपेरटर इफ्तेखार अहमद से आनलाइन जीडी की जानकारी ली। " alt="" aria-hidden="true" />


गहनता से जांच के दौरान उन्होंने ग्राम चौकीदारो के बारे मे जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि 193 चौकीदार हैं एवं 59 चौकीदारों का पद रिक्त है। उन्होंने निष्क्रिय चौकीदारों को हटाकर दूसरी भर्ती करने का निर्देश दिया। उन्होंने एचएस रजिस्टर व अपराधो से सम्बधित मासिक गोसवारा भी देखा जोकि अधूरा मिला व क्षेत्र के सबसे बड़े गांव अमरौली शुमाली का अपराध व बीट रजिस्टर का निरीक्षण किया एवं बीट एसआई,सिपाही व चौकीदारों को बताया कि अगर क्षेत्र में कोई भी घटना होती है तो सम्बधित लोगों को बख्शा नही जाएगा। इस अवसर पर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दान बहादुर पान्डेय, चन्द्रशेखर पान्डेय, रामा प्रसाद यादव,तरूण शुक्ला, विजय यादव,ओम प्रकाश भारती, सुरेश कुशवाहा, विनय सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह,रवि यादव सहित थाने के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे